Salman Khan Death Threat: काफी समय से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. वहीं पुलिस को धमकी भरा मेल भेजने वाले व्यक्ति की लंबे समय से तलाश है. अब पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि यह संदिग्ध आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और यूके में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है.
बता दें, धमकी भरे मेल में सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसमें कथित तौर पर लिखा था, 'तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो आपने देखा ही होगा. अगर इसे नहीं देखा है, तो बोल देना की देख ले, क्योंकि मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. अगर फेस टू फेस बात करनी है तो वो भी बता दें, अगली बार झटका देखने को मिलेगा.'
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के गिरोह से धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. हाल ही में आपकी अदालत में पहुंचे सलमान ने अपनी सुरक्षा को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया मुंबई पुलिस ने धमकियों के बीच Y+श्रेणी की सुरक्षा दी थी और उन्हें कुछ समय के लिए लो प्रोफाइल रहने के लिए कहा गया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Shekhar Kapur ने बताया कि वह 'पूरी तरह से डिस्लेक्सिक' हैं, कहा कि उन्हें गणित से नफरत थी