एक्टर सत्यराज फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा के रोल से लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना चुके हैं. अब खबर हैं कि एक्टर एक बायोपिक में मौजूदा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का रोल निभाने वाले हैं. अभी इस फिल्म के बारे में कोई ऑफिशियल कमेंट किया गया लेकिन फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस के बीच खलबली मचा दी है.
रमेश बाला ने एक्स पर लिखा, अनुभवी अभिनेता सत्यराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में मोदी का किरदार निभाएंगे . पूरी जानकारी के लिए अभी इंतजार करना होगा.
बता दें कि इससे पहले भी 2019 में पीएम मोदी पर फिल्म बन चुकी हैं, जिसमें विवेक ओबराय ने लीड रोल निभाया था.
अभिनेता सत्यराज ने भी अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'सिंगापुर सैलून' में देखा गया था और उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपनी अगली फिल्म साइन नहीं की है.
ये भी देखें: Shobhita Dhulipala का गोल्डन गर्ल लुक आया सामने, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज