Saba Azad joins Hrithik Roshan and family to celebrate: ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने 22 अक्टूबर को अपना 70वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर रोशन परिवार ने एक पार्टी होस्ट की जिसमें सिर्फ परिवार के ही सदस्य थे, लेकिन रोशन परिवार के इस खास दिन में ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी साथ में नजर आईं.
ऋतिक की कजिन पश्मीना रोशन ने इंस्टाग्राम पर जन्मदिन के जश्न की एक इनसाइड फोटो शेयर की. उनकी इस पोस्ट पर राकेश रोशन ने प्रतिक्रिया दी और कमेंट में लिखा, 'नजर ना लगे.'
इससे पहले, ऋतिक रोशन ने अपनी 'सुपरमॉम' पिंकी रोशन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह जिम की छत पर डांस करती नजर आ रही थीं.
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था - 'चैपलिन ने कहा था कि वास्तव में हंसना, अपना दर्द सहना और उनके साथ खेलना सीखना' मम्मा, यह मैं आपसे सीखता हूं, 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी सुपरमॉम.' आपके जैसा कोई नहीं है. यहां एक एडवेंचर अभी शुरू ही हुआ है. मैं आपसे प्यार करता हूं. चलिए सभी लोग, अपने हाथों से ताली बजाइए.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं और यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Rani Mukerji दुर्गा पूजा पंडाल में जमकर थिरकीं, Sumona Chakravarti ने किया ग्रेसफुल धुनुची डांस