Phone Bhoot Twitter Review: कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' आज (4 नवंबर) को रिलीज हो चुकी है. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म को खूब तारीफ मिल रही है. ट्विटर पर भी यूजर्स फिल्म को 'अमेजिंग', 'मनोरंजक' और 'एक नंबर' बता रहे हैं.
एक फैन ने कमेंट किया. ''फोन भूत' (Phone Bhoot) का पहला हाफ खत्म हुआ है और ऑडियंस हंसते-हंसते फ्लोर पर है. यह फिल्म क्रेजी है मैड है. इंटरवल पर दर्शक दीवाने हो गए!' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'फाइनली फोन भूत का फर्स्ट डे फर्स्ट शो (FDFS) खत्म किया! बड़ी उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन यह पूरी तरह से एंटरटेनर साबित हुई! फुलपैसा वसूल अगर आप अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो इसके लिए जाएं.'
अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'फोन भूत में ईशान, सिद्धांत और कटरीना के ट्रायो ने कमाल कर दिया.' फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "#Phonebhoot सिर्फ एक हॉरर कॉमेडी नहीं बल्कि एक पागलपन है. इस फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने मुझे लाफिंग गैस चेंबर में बंद कर दिया है और मैं अपनी हंसी नहीं रोक सकता.
एक तरफ जहां फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि 40मिनट भी फिल्म को झेलना मुश्किल हो गया.
ये भी देखें: Janhvi Kapoor को कथित एक्स बॉयफ्रेड Ishaan Khatter ने 'Mili' के लिए मैसेज कर दी शुभकामनाएं, कही ये बात