'गदर 2' (Gadar 2) की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल (Sunny Deol) इस साल फिर से चर्चा में हैं. साथ ही बॉलीवुड पार्टियों में न जाने वाले सनी देओल कई बार अपने स्वभाव के कारण भी सुर्खियों में आ जाते हैं. उनका कहना है कि इससे कई लोगों को पहले तो गलतफहमी हुई की वह घमंडी हूं. जिसके बाद लोगों का इनविटेशन आना बंद हो गए.
एनडीटीवी से बात करते हुए सनी देओल ने कहा, 'मुझे लोगों से मिलना पसंद है. मैं जब भी बाहर जाता हूं तो अपने फैंस और लोगों से मिलता हूं.' ये बहुत प्यारा है. मैं जल्दी उठने वाला हूं. इसलिए मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो पार्टियों में जाता हूं. शुरू में मैं बहुत कम कहीं जाता था, इसलिए लोगों को लगता था कि मैं घमंडी हूं. लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि मैं शर्मीला हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'लोगों को लगता था की मैं ड्रिंक नहीं करता और भी कई चीजें इसके बाद मेरे पास इनविटेशन आने ही बंद हो गए.' इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि उन्हें फिल्म की रिलीज के दौरान होने वाले प्रमोशनल इवेंट भी पसंद नहीं हैं. हालांकि 'गदर 2' की सफलता के बाद सनी ने ग्रैंड पार्टी रखी थी. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे.
ये भी देखें : Arbaaz Khan की शादी के बाद Malaika Arora ने शेयर की ये खास फोटो और लुटाया प्यार