Pathan Star Cast Fees: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नए साल में खूब धमाल मचाने वाले हैं. बैक टू बैक साल 2023 में उनकी कई फिल्में रिलीज होंगी. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 'पठान' का है जिससे शाहरुख खान 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. फैन्स फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
पठान के लिए किसने कितना चार्ज किया?
पठान में शाहरुख अपने किलर लुक और फिटनेस से फैंस को डबल ट्रीट देने वाले हैं. अब फिल्म से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है कि जितनी इस फिल्म के लिए स्टार्स ने मेहनत की है उतनी ही फीस भी ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने पठान के लिए सभी सितारों के मुकाबले सबसे बड़ा अमाउंट चार्ज किया है. पठान के लिए किंग खान ने 100 करोड़ रुपये लिए हैं.
दीपिका (Deepika Padukone) फिल्म में काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि पठान के लिए दीपिका ने करीब 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. दीपिका और शाहरुख के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) भी है जो विलन का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी. हाल ही में फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor की फिल्म का टाइटल आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म