Parineeti-Raghav Wedding:आखिरकार परिणीति और राघव ने फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी बना लिया है. इस बीच परिणीति की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो परिणीति के मेंहदी के समय की है. परिणीति काफी सिंपल लुक में नजर आई हैं.
वहीं एक खास शादी को लेकर कई वीडियो और तस्वीरे सामने आई है जिसमें लोग गाते डांस करते नजर आए हैं. वहीं एक रेड कार की तस्वीर सामने आई है, जिस फूलों से सजी लीला पैलेस पर खड़ी नजर आ रही है.
24 सिंतबर की शाम तक परिणीति मिसेज बन गई हैं. एक्ट्रेस परिणीति और AAP नेता राघव चड्ढा 4 फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई हैं. राघव-परिणीति ने एक दूसरे के साथ फेरे लेकर और सभी रीति-रिवाज निभाकर अपना हमसफर बना लिया हैं. कपल की ड्रीम वेडिंग के लिए द लीला पैलेस दुल्हन की तरह सज चुका है. सारी तैयारियां जोरों-शोरों से पूरी हो चुकी हैं.
हर तरफ जश्न का माहौल है. 23 सितंबर की रात संगीत के फंक्शन से राघव-परिणीति की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. सिंगर नवराज हंस ने होने वाले दूल्हा- दुल्हन संग संगीत के फंक्शन की तस्वीरें शेयर की है.
शादी से पहले उदयपुर के द लीला पैलेस में राघव-परिणीति की संगीत की पार्टी हुई. मशहूर सिंगर नवराज हंस के गानों पर देर रात तक मेहमान झूमते रहे. सभी ने जमकर डांस किया. हर कोई जश्न में डूबा नजर आया. पंजाब के सीएम भगवंत मान भी संगीत के फंक्शन में थिरकते दिखे.