परिणीति और राघव की एक झलक पाने के लिए सभी बेकरार है, तो आखिरकार शादी से पहले दूल्हे राजा की पहली झलक सामने आ चुकी है. हालांकि, उनके लुक को छिपाने की कोशिश की गई है, लेकिन इतना साफ हो गया है कि राघव ने शादी में व्हाइट शेरवानी पहनी है.
वहीं एक बोट में बैंड बाजा वाले भी नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें वेन्यू को सजाते हुए लोग नजर आ रहे हैं.
24 सिंतबर की शाम तक परिणीति मिसेज बन जाएंगी. एक्ट्रेस परिणीति और AAP नेता राघव चड्ढा 4 फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे.
दोनों उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचा रहे हैं. राघव-परिणीति एक दूसरे को अपना हमसफर चुनने के लिए तैयार हैं. कपल की ड्रीम वेडिंग के लिए द लीला पैलेस दुल्हन की तरह सज चुका है. सारी तैयारियां जोरों-शोरों से पूरी हो चुकी हैं.
हर तरफ जश्न का माहौल है. अब बस फैंस को परिणीति और राघव को दुल्हन-दूल्हा बनते देखने का इंतजार है. व्हाइट शेरवानी में दूल्हा बने राघव चड्ढा परिणीति को अपनी दुल्हन बनाने के लिए राघव चड्ढा बिल्कुल तैयार हैं.
ये भी देखें: Parineeti Chopra की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे Manish Malhotra, Sania Mirza भी हुई स्पॉट