बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग रिलेशनशिप की खबरों पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है. लेकिन हाल में ही इस पर पूछे गए सवालों पर परिणीति शर्माती हुई नजर आईं.
परिणीति को हाल में ही एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां पैपराजी ने उन्हे घेर लिया और राघव से रिलेशन पर सवाल करने लगे. पैपराजी ने परिणीति पूछा कि मैंम आप ट्रेडिंग गर्ल हैं. आपके बारे में जो न्यूज आ रही है वो कंफर्म है क्या? मैम कुछ तो बता दो. पैपराजी के इन सवालों पर परिणीति शर्माते हुए मुस्कुराती नजर आईं. हालांकि उन्होंने कुछ कहा तो नहीं लेकिन उनकी ये ब्लशिंग और शर्माना काफी कुछ कह गया.
बता दें कि पिछले दिनों परिणीति राघव चड्ढा के साथ मुंबई के एक रेस्ट्रॉन्ट के बाहर दिखी थीं. दोनों को साथ देखकर यहीं से उनके रिलेशनशिप की खबरें शुरू हो गई थीं. जब राघव चड्ढा से एक्ट्रेस से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति को लेकर सवाल पूछें, परिणीति को लेकर नहीं.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra ने इंडस्ट्री में उनके साथ हुए रंगभेद पर की बात, बोलीं- फेयरनेस क्रीम का ऐड करना...