एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha)ने 13 मई को दिल्ली में धूमधाम से सगाई की. जिसका वीडियो और तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर गुरुद्वारे में राघव के साथ आशीर्वाद लेते हुए फोटोज शेयर की हैं.
परिणीति ने कैप्शन में लिखा, 'अरदास. अकाल तख्त साहिब के इकलौते जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी का आशीर्वाद पाकर बहुत अच्छा लगा. हमारी सगाई में उनकी पवित्र उपस्थिति मतलब हमारे लिए सब कुछ था.'
16 मई को एक्ट्रेस ने दिल्ली से मुंबई के लिए वापसी की थी. एयरपोर्ट से राघव के लिए मैसेज भी लिखा था कि बाय बाय दिल्ली... मेरे दिल को पीछे छोड़कर.
परी और राघव जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं. परिणीति और राघव के रिश्ते का खुलासा तब हुआ जब दोनों लगातार लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए गए. जब कपल IPL मैच देखने पहुंचा तो इनकी एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. जिसके बाद इनके रिश्ते पर मुहर लग गई.
ये भी देखें: Cannes 2023: जब Vijay Varma को 2013 में डेब्यू के लिए डिजाइनर ने नहीं दिए थे स्टाइलिश कपड़े