परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने भले ही अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी हो, लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह जोड़ी अपनी शादी के संकेत दे रहे हैं. अब दिल्ली में राघव के साथ सगाई से एक दिन पहले परिणीति के मुंबई स्थित घर को रोशनी से सजाया गया है. जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस के घर में सगाई की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और घर के बाहरी हिस्से को दुल्हन की तरह तरह-तरह की लाइटों से सजाया गया है. परिणीति का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है. वहीं एक्ट्रेस के घर के इस वीडियो को देखकर फैंस ने उन्हें सगाई की बधाई देना शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 मई को दोनों सगाई करेंगे. बता दें कि परिणीति और राघव की शादी की खबरें तब आनी शुरू हुई जब दोनों को लगातार दो दिनों तक लंच और डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट किया गया. इसके अलावा इस कपल को दोनों को स्टेडियम में आईपीएल मैच का लुत्फ उठाते भी देखा गया था.
ये भी देखें : 'नहीं थे पैसे तब पत्नी Dipika Kakar ने किया था सपोर्ट', Shoaib Ibrahim ने संघर्ष के दिनों को किया याद