Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरु हो चुके हैं. हाल में ही कपल को दिल्ली एयरपोर्ट पर शादी के लिए उदयपुर जाते हुए स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस के उनके पिता भी मौजुद थे.
उदयपुर में भी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरु हो चुका है. एयरपोर्ट पर परिणीति रेड ड्रेस के साथ नो मेकअप लुक में नजर आईं. साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाए एक्ट्रेस ओपन हेयर लुक में खूबसूरत दिख रही थी. कपल चेहरे पर खुशी और निखार बता रहा था कि शादी को लेकर वो कितना खुश हैं. वहीं राघव ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में हैंडसम लग रहे थे. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को देखते हुए स्माइल भी दी.
आपको बता दें कि उदयपुर एयरपोर्ट पर दोनों के स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है. वेलकम बोर्ड के साथ राजस्थानी स्टाइल में ढ़ो- नगाड़ो का ईा इंतजाम किया गया है.
ये भी देखिए: 'Leo' Hindi poster Out: एक-दूसरे के खुन के प्यासे दिखें Thalapathy Vijay और Sanjay Dutt, एक्शन मोड ऑन