Parineeti-Raghav Wedding Photos: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और 'AAP' नेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को शाही शादी के बाद लीला पैलेस में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया.
रिसेप्शन से नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर ऑनलाइन तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में परिणीति गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि राघव सूट में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं. दोनों की तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इससे पहले शादी में शामिल हुए मनीषा मल्होत्रा और सानिया मिर्जा ने कार्यक्रम से अपना लुक शेयर किया था.
शादी की रस्में उदयपुर में पूरी हुई. लीला पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए. शादी के बाद दूल्हन विंटेज कार में विदा हुई. कई वीआईपी मेहमानों ने इस शादी में शिरकत की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शादी में शरीक हुए. शादी में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे भी उदयपुर पहुंचे थे.
ये भी देखें : Parineeti-Raghav Wedding: राघव की पत्नी बन गई परिणीति, दोनों बन गए एक दूजे के हमसफर