परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्म अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) में अपने काम के लिए सराहना मिल रही है. एक्ट्रेस ने बायोपिक ड्रामा में दिवगंत सिंगर और चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाया है. जिसमें दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं.
परिणीति ने बीते शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म में अपने काम के लिए मिल रहे प्यार और सराहना के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक नोट लिखा. परिणीति ने लिखा, 'मुझे खुशी है कि मैं 'चमकीला' में अपने काम से प्रभाव छोड़ने में सफल रही. यह ऐसी चीज है जिसका मैंने सालों से इंतजार किया था.' उन्होंने आगे इम्तियाज अली को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'मेरी टैलेंट पर विश्वास करने और मुझे यह मौका देने के लिए इम्तियाज अली को धन्यवाद.'
बता दें कि 'अमर सिंह चमकीला' पंजाब के रॉकस्टार कहे जाने वाले चमकीला की अनकही सच्ची कहानी हैं, जो गरीबी से निकलकर 80 के दशक में अपने संगीत की ताकत के कारण लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचे. जिससे कई लोग नाराज हो गए, जिसके कारण 27 साल की छोटी उम्र में उनकी हत्या कर दी गई.
ये भी देखें : Ram Charan को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित, ग्रेजुएशन सेरेमनी से वायरल हुईं तस्वीरें