परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने मोहाली में PBKS और MI IPL मैच देखा जहां कपल को एक साथ देखने के बाद स्डेडियम में जमकर 'भाभी' के नारे लगे. अब पुरे सोशल मीडिया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह कपल को बीते बुधवार को मोहाली में पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच देखते हुए देखा गया था.
स्टेडियम से उनकी तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन खूब शेयर किए जा रहे हैं. स्टेडियम में मैच देखने वालों ने जब दोनों को एक साथ देखा तो वे हाथ हिलाकर 'परिणीति भाभी जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे. खबरों के मुताबिक परिणीति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की सगाई 13 मई को नई दिल्ली में होगी.
परिणीति आप' नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. वही बीतें मंगलवार को उनकी सगाई की ख़बरें आईं थी, की कपल इसी महीने की 13 मई को सगाई करने वाले हैं. हालांकि दोनों की तरफ से सगाई की पुष्टि नहीं हुई हैं. लेकिन परिणीति एक बार फिर बॉलीवुड डिजानर मनीष मल्होत्रा से मिलने उनके ऑफिस पहुंची. इस दौरान वहां पैपराजी भी मौजूद थी.
इस दौरान जब पैपराजी ने उनसे पूछा शादी कब है? तो एक्ट्रेस चिढ़ गई और बिना पोज़ दिए ही ऑफिस के अंदर चली गई. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राघव और परिणीति अक्टूबर में शादी कर सकते है.
ये भी देखें : Salman Khan ने सोचा था 'Bhajrangi Bhaijaan' के लिए अलग तरह का क्लाइमेक्स, कहा- इस तरह होती कहानी तो...