एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने साल 2011 में फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. परिणीति ने 2014 में शो 'कॉफ़ी विद करण' में बताया था कि कैसे रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के एक एडवाइज से उनकी जिंदगी बदल गई और वो एक बॉलीवुड स्टार बन गईं.
परिणीति ने कहा था कि एक दिन के अंदर सब कुछ बदल गया. मैं रानी मुखर्जी को मैनेज कर रही थी. मैं एक बैकअप मैनेजर थी क्योंकि उनकी मैनेजर कहीं और बिजी थी. उस दिन उन्होंने मुझसे कहा कि, 'आप प्रियंका की कजिन हैं, आप एक्ट्रेस क्यों नहीं हैं?' मैंने कहा, 'नहीं मैम, मुझे एक्ट्रेस नहीं बनना है वगैरह वगैरह.' लेकिन उन्होंने कहा कि अगर तुम एक्ट्रेस बनोगी तो तुम एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनोगी.'
अगले दिन परिणीति को फिल्म मेकर मनेश शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के घर भेजा, शानू शर्मा ने परिणीति का एक ऑडिशन क्लिप शूट किया, जिसमें उन्होंने करीना कपूर और शाहिद कपूर की 'जब वी मेट' का एक सीन परफॉर्म किया. परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार 2022 की फिल्म 'उंचाई' में देखा गया था.
ये भी देखिए: Parineeti Chopra and Raghav Chadha engagement: कपूरथला हाउस में पहुंचने लगे गेस्ट, प्रियंका चोपड़ा आई नजर