आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और बॉलीवुड की दिवा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द सगाई कर सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 मई को यह कपल सगाई करेंगे. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है.
बता दें कि परिणीति और राघव महीनों से डेटिंग की अफवाहों में उलझे हुए हैं. लेकिन दोनों अभी तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए हैं. जबकि दोनों को अक्सर शहर में एक साथ डेट पर जाते हुए देखा गया है.
हालांकि 'कोड नाम: तिरंगा' के को-एक्टर और सिंगर हार्डी संधू अफवाहों की पुष्टि की, जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने उन्हें पहले ही फ़ोन करके बधाई दे दी है. यहां तक कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने भी इस साल मार्च में ट्विटर पर परिणीति और राघव को शादी की बधाई दी थी.
ये भी देखें : Gauhar Khan की हुई गोद भराई, पति Zaid Darbar संग बेबी बंप किया फ्लॉन्ट