बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. शादी की अफवाहों के बीच परिणीति और राघव चड्ढा को बुधवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया. हालांकि इस दौरान वे पैपराज़ी से बचते दिखें. एयरपोर्ट से निकलने के बाद राघव को परिणीति के साथ कार की ओर तेज़ी से जाते हुए देखा गया.
परिणीति और राघव को हाल ही में मुंबई में एक साथ घूमते हुए देखा गया था, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने तुल पकड़ा. परिणीति को रविवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर भी देखा गया, जिसके बाद शादी की अटकलें तेज हो गई है.
ये भी देखिए: Raghav Chadha से रिलेशनशिप पर शर्माती नजर आईं Parineeti Chopra, वीडियो वायरल