बीती रात मुंबई में आमिर खान ने राजकुमार राव और अलाया एफ स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' के नए गाने 'पापा कहते हैं' के लॉन्च इवेंट पर शिरकत की.
इस बड़े शानदार लॉन्च इवेंट में, जब एक दृष्टिबाधित बैंड आमिर की 1988 की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के फेमस ट्रैक के नए वर्जन को गाने के लिए स्टेज पर आया, तो आमिर काफी प्रभावित हुए.
परफॉर्मेंस के बाद बैंड को आमिर और राजकुमार राव ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. आमिर खान, उदित नारायण और 'श्रीकांत' फिल्म के लीड स्टार भी मंच पर बैंड से साथ मिलकर 'ऐ मेरे हमसफ़र' गाना गाया.
फिर एक्टर ने मंच पर ही बैंड की तारीफ की और बताया कि इन गानों से वहीं पुराना दौर याद आ गया. इस फिल्म और इस गाने से जुड़े सभी लोग याद आ रहे हैं.
इस इवेंट में आमिर खान, राजकुमार राव, अलाया एफ, तुषार हीरानंदानी, श्रीकांत बोला, और निर्माता निधि परमार भी नजर आईं.
दरअसल, आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का गाना 'पापा कहते हैं' लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में अब आमिर के गाने 'पापा कहते हैं' को फिर से लॉन्च करने के लिए आए. इस बार इस गाने को 'पापा कहते हैं 2.0' नाम दिया गया है.
बता दें कि दृष्टिबाधित भारतीय बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित फिल्म 10 मई को रिलीज होने वाली है.
फिल्म 'श्रीकांत: आ रहा है सबकी आंखें खोलने' के ट्रेलर को इंडस्ट्री से काफी तारीफ मिली है. अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर सहित अन्य लोगों ने राजकुमार राव को उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए बधाई दी. न्यूज 18 शोशा के साथ एक विशेष बातचीत में राजकुमार राव ने खुलासा किया कि दूसरे एक्टर्स से मिली तारीफ ने उन्हें 'बहुत आत्मविश्वास' दिया है.
ये भी देखें: Ayushmann Khurrana ने कर लिया था पत्नी ताहिरा से ब्रेकअप? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान