एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपनी 17वीं वेडिंग ऐनिवर्सरी के मौके पर वाइफ संग अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर उस जमाने की है, जब पंकज त्रिपाठी, मृदुला ( Mridula) के साथ कोर्टशिप में थे. इनमें से कुछ तस्वीरें उनकी शादी के वक्त की हैं. वेडिंग एल्बम से साझा की गई फोटोज में मृदुला लाल रंग के जोड़े में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं.
तस्वीरें शेयर कर पंकज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सत्रह साल हुए आज परिणय सूत्र में।इस सुखद यात्रा की कुछ यादें. धन्यवाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक सब इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
ये भी देखें : अफेयर की खबरों के बीच Leander Paes संग Disney day मनाती दिखीं Kim Sharma, रोमांटिक तस्वीरें आईं सामने
पंकज त्रिपाठी और मृदुला 15 जनवरी 2004 को शादी के बंधन में बंधे थे. मृदुला पेशे से एक टीचर हैं. इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 1993 में उन्होंने पहली बार मृदुला को देखा था और तभी तय कर लिया था कि वह उन्हीं से शादी करेंगे.