Pallavi Joshi Accident: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri ) की अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में एक बार फिर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी अहम किरदार निभा रही हैं. हाल ही में खबर आ रही है कि शूटिंग के दौरान पल्लवी हादसे का शिकार हो गईं .
रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद में फिल्म के सेट पर एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी जिसकी वजह से पल्लवी चोटिल हो गई हैं. खबरों की मानें तो शूटिंग के दौरान एक गाड़ी ने अपना कंट्रोल खो दिया और एक्ट्रेस को टक्कर मार दी. कहा जा रहा है टक्कर लगने के बाद भी पल्लवी जोशी ने अपना शॉट पूरा किया और इसके बाद वह इलाज के लिए गईं, फिलहाल वह ठीक हैं.
विवेक अग्निहोत्री ने कुछ वक्त पहले अपनी फिल्म का ऐलान किया था. फिल्म मे पल्लवी के अलावा अनुपम खेर, नाना पाटेकर समेत कई सारे अन्य दिग्गज एक्टर्स प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त 2023 यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद दर्शकों को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की थी.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan की फिल्म 'Pathaan' को ओटीटी रिलीज से पहले मिली दिल्ली हाईकोर्ट से गाइड लाइन