एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इस दौरान सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ उनकी डेटिंग की खबरे मीडिया जगत में सुर्खियां बटोर रही है. अब हाल में ही एक्टर ने इन खबरों पर प्रतीक्रिया दी है. दरअसल, दोनों को कुछ दिनों पहले ही मुंबई में एक रेस्तरां के बाहर देखा गया था, जिसके बाद उनकी डेटिंग की खबरों ने तुल पकड़ा था.
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान पलक ने कहा कि, मैं और इब्राहिम सिर्फ सोशल पार्टियों में मिलते हैं, और हम सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं. लेकिन हां, वह कोई ऐसा इन्सान है जिसे मैं पसंद करती हूं.
वहीं ई-टाइम्स से बात करते हुए पलक ने कहा कि, 'दो फिल्मों की शूटिंग की वजह मेरी लाइफ काफी बिजी है. इसलिए मेरा पूरा ध्यान सिर्फ मेरे काम पर है. मैं इन अफवाहों पर जरा भी ध्यान नहीं देती क्योंकि यह मेरे पेशे का एक हिस्सा है. इसलिए अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय मैं अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं.'
ये भी देखिए: Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी पर Soni Razdan से लेकर Neetu Kapoor ने यूं किया विश