सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. पलक ने म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ सात फेरे लिए है. उनकी फोटो सोशल मीडया पर काफी वायरल हो रही हैं. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ फोटोज शेयर कर एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है.
शादी की फोटो में पलक लाल कलर के जोड़े में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं पलक के पार्टनर मिथुन, ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में खूब जच रहे हैं. पलक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आज हम दो सदैव के लिये एक हुए.' इसी पोस्ट को पति मिथुन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पलक मुच्छल और मिथुन शर्मा ने रविवार शाम को एक स्टार-स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन की मेजबानी करते हुए मीडिया को बधाई दी. रिसेप्शन में कई बड़ी हस्तियाों श्वेता अग्रवाल के साथ आदित्य नारायण, पति अभिनव शुक्ला के साथ रुबीना दिलाइक, सोनू निगम, शान, डेज़ी शाह, रश्मि देसाई, और कई अन्य लोगों ने शामिल होकर चार चांद लगा दिए.
ये भी देखें: Ranbir-Alia baby girl: नाना बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं Karan Johar,Gal Gadot ने भी दी को-एक्टर को बधाई