फेमस सिंगर केके (KK) के आकस्मिक निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. राजनेताओं से लेकर मशहूर हस्तियों और फैंस तक, सोशल मीडिया पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है. केके का मंगलवार को कोलकाता में एक म्यूजिकल शो में प्रफोमेंस देने के तुरंत बाद निधन हो गया.
एडिटर जी से बात करते हुए, गायक पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने कहा कि वो केके के निधन का कुछ समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि वो उनके लिए 'प्रेरणा' थे. पलक ने केके के साथ 2012 की फिल्म 'एक था टाइगर' से अपना पहला गाना 'लापता' गाना गाया था. उनके साथ अपने पहले गाने को याद करते हुए कहा कि...
'केके सर हमेशा एक प्रेरणा रहे हैं. उन्होंने हमें इतने सालों तक प्रेरित किया है. मैं उनके साथ 'एक था टाइगर' 'लापता' का पहला गाना गाकर धन्य हूं.
उसने आगे केके के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वो मुझसे पहली बार मिलते ही खुश हो गए थे. उन्होंने कहा कि...
'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं है. वह हमेशा, बहुत एक्साइटेड रहते थे और जब भी वह किसी स्टूडियो में एंट्री करते, तो पूरे माहौल को पॉजिटिव बना देते थे. चाहे वह उनके को-सिंगर, संगीतकारों, साउंड इंजीनियरों हों वो सभी के साथ खूब बातचीत करते थे. वह हर किसी को अपने आस-पास इतना खुश, सहज, सकारात्मक महसूस कराते थे. उन्होंने कहा कि वह एक बेहतरीन संगीतकार थे.
पलक ने कहा कि केके जीवन में कुछ और ढूंढ रहे थे और खुद को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रख रहे थे. पलक ने उन्हें 'सच्चा कलाकार और संगीतकार' बताते हुए कहा कि जीवन का उन्हें इतनी जल्दी दूर ले जाना ठीक नहीं था. लेकिन वो अपने गाने और संगीत से आने वाले सालों तक लोगों को प्रेरित करते रहेंगे.
ये भा देखें: 'KK को याद कर भावुक हुए Karan Oberoi, कहा- उनको सिर्फ म्यूजिक और फैंस से प्यार था