प्रियंका चोपड़ा एक फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस द्वारा बॉलीवुड को लेकर किए गए खुलासे ने सभी को चौंका दिया है. अब पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) ने एक्ट्रेस को टैग करते हुए शरमीन ओबैद चिनॉय (Sharmeen Obaid Chinoy) को दक्षिण एशियाई बताने पर नाराजगी जताई है, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई है.
पाकिस्तानी एक्टर ने एक ट्वीट में लिखा, प्रियंका मैं आपसे पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि पहले आप अपनी नॉलेज को सही कर लें कि शरमीन ओबैद चिनॉय पहले पाकिस्तानी है, बिल्कुल उसी तरह जैसे दक्षिण एशियाई होने का दावा करने से पहले जब भी आपको मौका मिलता है तो आप अपनी भारतीय राष्ट्रीयता का प्रदर्शन करती है.
दरअसल, मामला यह है कि हाल ही में सिटाडेल एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शरमीन को स्टार वॉर्स को डायरेक्ट करने के लिए बधाई दी थी. इसमें उन्होंने लिखा, 'पहली बार कोई महिला स्टार वार फिल्म का निर्देशन कर रही है और वह साउथ एशियन है! कमाल का ऐतिहासिक पल है शरमीन. मेरी दोस्त मुझे तुम पर गर्व है. ईश्वर तुम्हारी हर तरह से मदद करे.'
ये भी देखें: Salman Khan पर दिए अपने बयान को लेकर Palak Tiwari ने दी सफाई, बोला- मैं बस इतना कहना चाहती थी कि...