Padma Awards 2024: भारत की केन्द्र सरकार ने साल 2024 के लिए पद्म विभूषण और पद्म भूषण अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. इस साल मनोरंजन के क्षेत्र में फेमस एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को देश का तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार पद्म भूषण मिलेगा. वहीं एक्ट्रेस वैजयंतीमाला बाली और साउथ एक्टर कोनिडेला चिरंजीवी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. गायन के क्षेत्र में दिग्गज सिंगर ऊषा उत्थुप को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. साउथ एक्टर और नेता दिवंगत कैप्टन विजयकांत को भी मरणोप्रांत पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विजेताओं को बधाई भी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'उन सभी लोगों को बधाई, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारत विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान को महत्व देता है. वे अपने असाधारण काम से लोगों को प्रेरित करते रहें.' बता दें कि इस बार 110 लोगों को पद्मश्री, 5 लोगों को पद्म विभूषण और 17 लोगों को पद्म भूषण के लिए नामित किया गया है.
बता दें कि पद्म विभूषण असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया जाता है, वहीं पद्म भूषण और पद्म श्री विशिष्ट सेवा के लिए नवाजा जाता है. इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. ये पुरस्कार विभिन्न विषयों और गतिविधियों के क्षेत्रों में जैसे- कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल और सिविल सेवा दिए जाते हैं.
ये भी देखिए: Parineeti Chopra शुरु करने वाली हैं नई जर्नी, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी