OTT Debut 2023 : कई सेलेब्स अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुके हैं. अब नए साल पर कई स्टार्स ने ओटीटी पर एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए कमर कस ली है और फैंस के लिए ये बात किसी कीमती तोहफे से कम नहीं है कि इस आने वाले साल में उनके कुछ पसंदीदा एक्टर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने वाले हैं. तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टार्स शामिल हैं.
अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Express) के साथ धमाकेदार वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं. यह फिल्म तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
करीना कपूर खान भी 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर अपना जलवा बिखेरने जा रही हैं. ये प्रोजेक्ट कीगो हिगाशिनो के उपन्यास 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर बेस्ड है. करीना कपूर खान के अलावा इस सीरीज में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं.
कई हिट फिल्में देकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर वरुण धवन साल 2023 में अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. एक्टर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज 'सिटाडेल इंडिया' में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.
अब अनन्या पांडे भी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. अनन्या अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में एक्ट्रेस एक अरबपति फैशन आइकॉन की भूमिका निभाने जा रही हैं. जिनकी निजी जिंदगी में काफी परेशानियां होती हैं. इस सीरीज को करण जौहर के बैनर तले बनाया जा रहा हैं.
सिद्धार्थ अब रोहित शेट्टी निर्देशित वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से ओटीटी पर आ रहे हैं. यह रोहित के कॉप यूनिवर्स की पहली ओटीटी पेशकश है और रोहित का भी यह ओटीटी डेब्यू कहा जाएगा. सीरीज में शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
'जब वी मेट'जैसी शानदार फिल्मों से अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले शाहिद कपूर साल 2023 में ओटीटी (OTT) पर डेब्यू करने जा रहे हैं. शाहिद कपूर वेब सीरीज 'फर्जी' (Farzi) के जरिए ओटीटी पर एंट्री करेंगे.
साल 2023 में आदित्य रॉय कपूर भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने वाले हैं. दरअसल मशहूर ब्रिटिश ओटीटी वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का हिंदी रिमेक बनने जा रहा है. डिज्नी+हॉटस्टार रिलीज होने वाली इस सीरीज में आदित्य राय कपूर ओटीटी पर एक्टिंग करते दिखेंगे.
ये भी देखें: Kangna Ranaut ने नए साल पर लिया भगवान का आशीर्वाद, फैंस के बीच शेयर की तस्वीर