Oscar New Rules: बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर (Oscar) जीतने की रेस अब और भी कठिन हो गई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने अवार्ड जीतने के लिए बेस्ट फिल्मों के चयन के नियम में बदलाव किए जा रहे हैं.
नये बदलाव 2025 में होने वाले 97वें अकादमी पुरस्कार के मद्देनजर किये जा रहे हैं, जिसे इस सप्ताह 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' द्वारा घोषित किये जाएंगे. जिसके तहत फिल्मों को शीर्ष पुरस्कार के लिये योग्यता प्राप्त करने के लिये सिनेमाघरों में लंबे समय तक टिकना होगा.
नये नियम के तहत जो फिल्में एक सप्ताह पहले रिलीज हुई हैं, वह पुरस्कार के योग्य नहीं है. फिल्मों को पुरस्कार का दावेदार बनने के लिये अमेरिका के छह शहरों न्यूयॉर्क (New York), लॉस एंजिलिस (Los Angeles) , शिकागो (Chicago) , अटलांटा (Atlanta), सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) या मियामी (Miami) में से एक में एक सप्ताह के 'क्वालीफाइंग रन' के लिये प्रदर्शित होना होगा और अतिरिक्त 7 दिनों तक टॉप 50 अमेरिकी बाजारों में 10 में प्रदर्शित होना होगा.
इसके अलावा, सिनेमाघरों में फिल्में कब प्रदर्शित की जानी चाहिये इस संबंध में भी कई अन्य नये नियम लागू किये जाएंगे.
जब फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो रही थीं, तब ऑस्कर ने इन पात्रता नियमों को COVID-19 प्रतिबंधों के कारण अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. ये परिवर्तन साल 2023 के कैलेंडर में प्रतिस्पर्धा करने वाली किसी भी फिल्म को प्रभावित नहीं करेंगे और 1 जनवरी तक प्रभावी नहीं होंगे.
ये परिवर्तन केवल उन फिल्मों को प्रभावित करते हैं, जो बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी के लिए योग्यता पाना चाहती हैं. निर्देशन, अभिनय और तकनीकी उपलब्धियों जैसी अन्य श्रेणियों की फिल्मों को इस मानदंड पर खरा नहीं उतरना होगा.
अकादमी के CEO बिल क्रेमर (Bill Kramer) और अध्यक्ष जेनेट यांग (Janet Yang) ने एक बयान में कहा, 'हमें उम्मीद है कि नये बदलाव से दुनिया भर में फिल्मों को ज्यादा समय तक देखा जायेगा और हमारी कला का अनुभव करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा.'
ये भी देखें: Kiara Advani शादी के चार महीने बाद दे रही हैं खुसखबरी, प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस?