Oscar Jawan: फिल्म 'जवान' (Jawan) जब से रिलीज हुई है, तब से हर तरफ से फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा हैं और फिल्म तबाड़तोड़ कमाई कर रही है. करें भी क्यों ना, फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee) है, जिन्होंने एक भी फ्लॉप नहीं दी है, वहीं एक्टर हैं शाहरुख खान (Shahrukh Khan), जिनकी दीवानी पूरी दुनिया है.
अब एटली द्वारा निर्देशित फिल्म इसलिए चर्चा में आ गई है क्योकि एटली ने कहा है कि वह अपनी फिल्म को ऑस्कर में लाना चाहते हैं.
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एटली ने कहा, 'हां, अगर सब कुछ ठीक रहा तो 'जवान' को भी ऑस्कर में जाना चाहिए. मुझे लगता है कि हर मेहनत, हर कोई, हर डायरेक्टर, टेक्नीशियन, जो सिनेमा में काम कर रहा है, उनकी आंखें गोल्डन ग्लोब्स, ऑस्कर्स, नेशनल अवॉर्ड्स और हर अवॉर्ड पर होती है.
एटली ने कहा कि इसलिए मैं भी 'जवान' को ऑस्कर में ले जाना चाहता हूं. देखते हैं. मुझे लगता है कि खान सर इस इंटरव्यू को पढ़ेंगे या देखेंगे. मैं उनसे कॉल पर पूछूंगा, 'सर क्या हमें इस फिल्म को ऑस्कर में ले जाना चाहिए?'
बता दें कि 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'जवान' ने महज 12 दिनों में वर्ल्ड वाइड 858 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 491 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
ये भी देखें: Varun Dhawan और David Dhawan की जोड़ी चौथी बार पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार?, फिर ठहाके लगाएंगे दर्शक