डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की फिल्म 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) दुनियाभर के साथ भारत में भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. ये फिल्म जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है. भारतीय फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म को जमकर सराहा है. फिल्म की हर तरफ चर्चा तो हो रही है लेकिन फिल्म की एक सीन को लेकर इसकी आलोचना भी हो रही है.
दरअसल, फिल्म में ओपेनहाइर का किरदार निभा रहे सिलियन मर्फी इंटीमेट होने के दौरान भगवद गीता पढ़ते नजर आ रहे हैं. इस सीन को लेकर विवाद उठा है. लोगों ने सोशल मीडिया पर मेकर्स की ट्रोलिंग शुरू कर दी है.
ट्विटर पर फिल्म के सीन पर आपत्ती जताते हुए एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म को बॉयकॉट करनी चाहिए. इसमें भगवद गीता से जुड़ा आपत्तिजनक सीन है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे दिखाने के लिए परमिशन देने के लिए भारत के सेंसर बोर्ड को शर्म आनी चाहिए.'
बात जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर का करे तो उन्हें 'परमाणु बम के जनक' के नाम से जाना जाता था. यह फिल्म ओपेनहाइमर के नेतृत्व में 'ट्रिनिटी' कोड नाम से दुनिया के पहले परमाणु परीक्षण की कहानी है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के शहर नागासाकी पर अमेरिका ने छह और नौ अगस्त, 1945 को परमाणु से हमला किया था. फिल्म में ओपेनहाइमर के रोल में किलियन मर्फी हैं.
ये भी देखिए: Karan Johar ने अपनी फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' में जेंडर पॉलिटिक्स को बताया गलत, कह दी ये बड़ी बात