मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ट्रडिशनल लुक में अपनी मां जॉयस अरोड़ा (Joyce Arora) के बांद्रा हाउस के बाहर स्पॉट हुईं. उनके साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) भी नजर आईं. जैसा की ओणम का त्यौहार शुरू हो चूका है और ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों के लिए ओणम सेलिब्रेशन का आयोजन किया था.
मलाइका सफेद और पीले रंग के एथनिक सूट में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके कूल ब्लैक शेड्स और गोल बिंदी उनके ओवरऑल देसी लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. दूसरी ओर, अमृता ने इसे सफेद प्रिंटेड टी-शर्ट और काले शॉर्ट्स में कैज़ुअल रखा. कार में बैठने से पहले दोनों बहनों ने पैपराजी को पोज़ दिया.
मलाइका ने ओणम सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर की है. जिसमें उनके पेरेंट्स और लजीज खाने पारंपरिक खाने नजर आ रहे हैं. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी ओणम....सभी को हार्दिक और समृद्ध ओणम की शुभकामनाएं…. मां आप दुनिया की सबसे अच्छी कुक हैं और दोस्तों और परिवार को खाना खिलाना आपको सबसे ज्यादा खुश करता है.'
मलाइका लंबे समय के साथ एथनिक लुक में देखकर उनके फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें, हाल ही में अर्जुन कपूर के साथ उनके कथित ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर आने के बाद मलाइका काफी चर्चा में थीं. हालांकि अर्जुन और मलाइका की तरह कोई प्रतिक्रिया नहीं आई बल्कि दोनों को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था.
ये भी देखें : Dream Girl 2 box office collection : 50 करोड़ क्लब की ओर है Ayushmann Khurrana की फिल्म