Onam 2022: ओणम सबसे बड़े दक्षिण-भारतीय त्योहारों में से एक है, जो खास तौर से केरल राज्य और दुनिया भर में मलयाली लोगों के बीच मनाया जाता है. यह पर्व केरल में फसल की कटाई से जुड़ा है जो 10 दिनों तक चलता है और यह मलयालम नए साल का प्रतीक है. मोहनलाल, साईं पल्लवी और कार्थी जैसी कई मश्हूर हस्तियों ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ओणम की शुभकामना दीं.
इस खास मौके पर मेगास्टार मोहनलाल ने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्मों 'मॉन्स्टर' और 'अलोन' के नए पोस्टर शेयर किए. उन्होंने लिखा, 'टीम #Monster आपको प्यार और खुशियों से भरे खूबसूरत ओणम की शुभकामनाएं.'
ममूटी ने ओणम पर 'सभी को हार्दिक शुभकामनाएं' देते हुए मुंडू (लुंगी) में अपनी एक डैशिंग तस्वीर शेयर की है.
साई पल्लवी ने ट्विटर पर अपने फैंस के लिए एक नोट लिखा. उन्होंने लिखा- 'आप सभी प्यारे लोगों को ओणम अश्मासकल. आप आनंद में डूबे रहें, प्यार फैलाएं और कृपया मेरे जैसे दोस्तों के साथ साध्या को साझा करें जिनके पास इसकी पहुंच नहीं है.'
कार्थी, जो जल्द ही मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' में दिखाई देंगे उन्होंने ट्वीट किया, 'ओणम अशमसागल मक्कले !! परिवार के साथ समय का आनंद लें! #हैप्पीओनम.'
पृथ्वीराज सुकुमारन, हेमा मालिनी, आर माधवन समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर फैंस को ओणम की शुभकामनाएं दी हैं.