बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल हो चुके हैं. आज यानी 12 जनवरी को नैशनल यूथ डे है और इस मौके पर अजय देवगन ने खुद को एक लेटर लिखा है. इस मौके पर उन्होंने 20 साल के अजय देवगन को 'रिजेक्शन' और 'असफलता' को लेकर डांस सीखने की सलाह दी है.
अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा है, 'एक एक्टर के तौर पर तुम इस नई दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हो. मैं ईमानदारी से बताना चाहूंगा कि तुम्हें कुछ बहुत ही कठोर और निष्ठुर रिजेक्शन झेलने पड़ेंगे. शर्मीले और स्वच्छंद होने के नाते तुम फिर भी यहां फिट होने की कोशिश करोगे, लेकिन फेल हो जाओगे. लोग आलोचना करेंगे, डाउट करेंगे, जिसे झेलना मुश्किल होगा. इसके कारण तुम अपने सपनों पर सवाल उठाने के लिए मजबूर हो जाओगेसफल होने से ज्यादा तुम फेल हो जाओगे.
ये भी देखें - India's Got Talent 9: किरण खेर ने बादशाह के ड्राइवर की खोली पोल, हंस-हंसकर शिल्पा का बुरा हाल
'लेकिन बता दूं कि इसका फल बहुत अच्छा होगा क्योंकि एक दिन, भले ही धीरे ही सही तुम्हें अहसास होगा कि तुम जो हो वही रहना, तुम्हारी कितनी बड़ी ताकत है. इसलिए थोड़ी ठोकर खाओ पर रुको मत. अपनी तय सीमाओं से बाहर निकलते रहो और इस दुनिया की उम्मीदों को अपनी रुकावट मत बनने दो. हमेशा सच्चे और जो हो वही रहना.' PS: डांस करना सीख लो, यह लंबी रेस में तुम्हारी हेल्प करेगा.'