अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) ने हाल ही में अजय के एनवाई फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए एक कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में, न्यासा ने डिजिटल लाइब्रेरीज का उद्घाटन किया, और बुक्स बांटी.
वहीं अब न्यासा का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें न्यासा महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक गांव में करीब 200 से अधिक छात्रों के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. इस दौरान न्यासा ने अपने स्पीच से छात्रों को प्रेरित करने का भी प्रयास किया.
इस स्पीच को न्यासा हिंदी में दे रही हैं, लेकिन कुछ यूजर्स का इशारा था की उन्हें हिंदी में बात करने में दिक्कत हो रही थी. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने कहा, 'उसने पी रखी है और चली आई है.'
दूसरे ने लिखा, 'कितनी झूठी है दुनिया, इंग्लिस में रट्टे मरकर हिंदी में स्पीच नहीं दे पाते हैं स्टारकिड।' 19 साल की न्यासा अजय और काजोल की बेटी हैं.
ये भी देखें : Oscars 2023 से पहले Ram Charan बिना चप्पलों के पहुंचे एयरपोर्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो