किड्स स्टार में से एक अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan). रविवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंची. इस दौरान न्यासा एथनिक लुक सलवार सूट में नजर आईं. न्यासा को देखने के बाद यूजर्स शॉक्ड रह गए और एक बार फिर यूजर्स, न्यासा के कपड़ों पर अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आए.
न्यासा जब सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं तो वह सफेद फुल स्लीव सलवार सूट में नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी टीमअप किया. वहीं एक्ट्रेस काजोल फ्लोरल कुर्ते में थीं और सनग्लासेज पहने नजर आ रही थीं. अब जहां न्यासा का ये संस्कारी लुक कुछ यूजर्स को पसंद आ रहा है.
ये भी देखें : Tunisha Sharma's mother: एक्ट्रेस को रुपये न देने के आरोप पर बोली वनिता शर्मा, कहा- 3 महीने में...
वहीं कुछ यूजर्स ने न्यासा को ट्रोल करते हुए कहा, 'इनका भी कुछ पता नहीं चलता, दो-दो रूप, मां-बाप के साथ पूरे कपड़ें और दोस्तों के साथ हाफ कपड़ें.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पू बनी पार्वती.'