अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. न्यासा भले ही इंडस्ट्री से दूरी बना कर चलती हो लेकिन उनकी फैन फोल्लोविंग में कोई कमी नहीं है.
न्यासा इन दिनों ग्रीस (Greece) में अपने दोस्तों के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. न्यासा के दोस्त ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) ने वेकेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल से शेयर की है.
वायरल तस्वीरों में हमेशा सिंपल दिखने वाली न्यासा बेहद हॉट अवतार दिख रही है. तस्वीरों में न्यासा फ्लोरल थाई-हाई स्लिट स्कर्ट के साथ सफेद टाई-फ्रंट शर्ट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
एक तस्वीर में न्यासा ओरहान और वेदांत महाजन के साथ पोज़ दे रही है. हाल ही में न्यासा अपने दोस्तों के साथ स्पेन में वेकेशन के दौरान की तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में न्यासा अलग अवतार में दिखीं थी.
इससे पहले न्यासा की मुलाकात लंदन में जान्हवी कपूर और वरुण धवन से हुई जिनके साथ न्यासा ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
कुछ तस्वीरों में जान्हवी और न्यासा को एक साथ देखा सकता है. अप्रैल में अपना 19वा बर्थडे सेलिब्रेट कर चुकी न्यासा फिलहाल स्विट्जरलैंड के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं.
यह भी देखे: Liger Trailer Launch: 'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च पर खास मेहमान होंगे Ranveer, बतौर चीफ गेस्ट किया इनवाइट