बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) को लेकर एक नई अपडेट आई है. वह इजराइल में एक इवेंट में गई थी, जहां वह फंस गई थी और उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब एक्ट्रेस सही सलामत भारत वापस आ गई हैं.
एक्ट्रेस सफलतापूर्वक मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. उनके एयरपोर्ट का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस बेहद हताश और सहमी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी ने नुसरत से इजराइल के महौल के बारें में पूछा लेकिन, एक्ट्रेस से कुछ भी नहीं कहा गया बल्कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुझे छोड़ दो मुझे घर जाना है.'
बता दें कि हमास की ओर से रॉकेट हमलों के बाद इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग हो रही है.जिसमें गाजा पट्टी में 200 लोगों की जान गई है. फिलहाल वहां की स्थिति इस तनावपूर्ण बनी हुई है.
ये भी देखें : Israel Crisis : इजराइल युद्ध में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha, नहीं हो पा रहा है संपर्क