महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर विवादों में फंस गई है. इस केस में आरोपी सुकेश का कहना है कि उसने नोरा को मोरक्को (Morocco) में घर खरादने के लिए पैसे दिए थे.
सुकेश ने आगे कहा कि आज वह मुझसे एक घर का वादा करने के बारे में बात करती है लेकिन नोरा ने मोरक्को के कैसाब्लांका में अपने परिवार के लिए एक घर खरीदने के लिए मुझसे पहले ही बड़ी रकम ले ली थी. अब ईडी से बचने के लिए मनगढंत कहानी बना रही हैं और मेरी गर्लफ्रेंड जैकलीन को छोड़ने के लिए भी नोरा कहती थीं.
सुकेश ने आगे कहा कि नोरा ने गाड़ी के लिए भी झूठ बोला. उसको सीएलए कार सस्ती लगती थी, तो उसके कहने पर मैंने गाड़ी गिफ्ट की थी. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू की एस सीरीज की गाड़ी भी गिफ्ट की थी.
बता दें कि अपने बयान में नोरा ने दावा किया था कि सुकेश ने उनको अपनी गर्लफ्रेंड बनाने और लग्जरी लाइफस्टाइल देने का वादा भी किया था.
ये भी देखें: SS Rajamouli की 'RRR' अमेरिका में देश भर में होगी फिर से रिलीज, Oscars 2023 नॉमिनेशन से पहले की गई घोषणा