बुधवार की शाम मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Neeta Ambani) के लिए एक बार फिर बेहद ख़ास रही. बीते बुधवार को अंबानी कल्चरल सेंटर में 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' का उद्घाटन हुआ. जिसमें कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने शिरकत की.
जैसे भारती सिंह, किरण राव, मनीष मल्होत्रा और अन्य सेलेब्स ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई . वहीं सिंगर्स में फाल्गुनी पाठक, कनिका कपूर, पंकज उधास ने भी शिरकत की.
इस दौरान नीता अम्बानी ने कहा, 'एनएमएसीसी में भारत का पहला इंटरनेशनल ब्रॉडवे म्यूजिकल, द साउंड ऑफ म्यूजिक पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है! हमने 'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल' के साथ भारत की सर्वश्रेष्ठ विरासत को प्रदर्शित किया और अब हम भारत में अब तक के सबसे पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय संगीतों में से एक को लाने के लिए एक्ससाइटेड हैं.'
बता दें, कि इंटरनेशनल ब्रॉडवे म्यूजिकल शो ने पहली बार भारत में एंट्री की है. शो ने 5 बार प्रतिष्ठित टोनी अवार्ड जीता है.
ये भी देखें : Raghav Chadha संग आईपीयल मैच देखने पहुंची थी Parineeti Chopra, भाभी के नारों से गूंजा स्डेडियम