बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी सामने आ गई है. रिपोर्ट में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नितिन का पोस्टमार्टम चार डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर किया. रिपोर्ट में आर्ट डायरेक्टर के निधन की वजह फांसी को बताया गया है. रायगढ़ पुलिस ने कहा, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों की टीम ने किया, मौत का कारण फांसी है. आगे की जांच जारी है. हालांकि अब तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है.
बता दें कि बीते दिन रायगढ़ के करजत में स्थित एनडी स्टूडियो में नितिन की डेथ बॉडी पाई गई थी. नितिन के निधन की खबर बुधवार को आई. पुलिस ने बीते दिन जानकारी देते हुए कहा कि नितिन देसाई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए. उनका ये एनडी स्टूडियो मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर है. नितिन बॉलीवुड, मराठी और टीवी के लिए काम करते थे.
नितिन ने 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'हम आपके हैं कौन', 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम', 'बादशाह', 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह', 'परिंदा', 'दोस्ताना', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'लगान', 'स्वदेश', 'गांधी- माई फादर', 'जोधा अकबर' और 'फैशन' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते थे. नितिन ने साल 2005 में अपना खुद का स्टूडियो शुरू किया.
ये भी देखिए: Salman Khan बचपन की तस्वीर शेयर कर बहन Arpita Khan Sharma को किया बर्थडे विश