Nitin Desai funeral: बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) का आज मुंबई में अंतिम संस्कार हो रहा है. उनके अंतिम संस्कार में आमिर खान, मधुर भंडारकर और आशुतोष गोवारिकर समेत फिल्म इंडस्ट्री से कई ए-लिस्ट एक्टर्स पहुंचे. आमिर खान, नितिन की पत्नी और बेटी से मिले. नितिन के अंतिम दर्शन पर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम नजर आईं. अंतिम संस्कार में नितिन का परिवार उनके शव के पास रोता हुआ दिख रहा है.
बता दें कि नितिन अपने एन डी स्टूडियो में मृत पाए गए थे. नितिन ने सुबह 4:30 बजे फांसी लगाकर जान दे दी. उनकी मौत का कारण पैसों की तंगी बताया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए राजनीति से पॉलिटिकल लीडर रामदास अठावले, अजीत पवार और सीएम एकनाथ शिंदे भी पहुंचे. नितिन ने 1989 में 'परिंदा' से एक आर्ट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के सेट तैयार किए थे.
ये भी देखिए: तमिल एक्टर Mohan की 60 साल का उम्र हुई मौत, मदुरै की सड़क पर पाए गए मृत