Mansi Desai: कला निर्देशक नितिन देसाई (Nitin Desai) 2 अगस्त 2023 को दुनिया छोड़ कर चले गए. उन्होंने अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी। 5 अगस्त को उनकी बेटी मानसी देसाई (Mansi Desai) ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई. जहां उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया और सभी से गुजारिश की है कि उनके पिता को लेकर कोई अफवाह न फैलाई जाए.
ANI से मानसी देसाई ने कहा, 'मेरे पिता का किसी को धोखा देने का कोई इरादा नहीं था और वह सभी पेमेंट करने वाले थे, जिनका उन्होंने वादा किया था. लोन का अमाउंट 181 करोड़ था. उसमें से उन्होंने 86.31 करोड़ का भुगतान कर दिया था. फरवरी 2020 तक सभी पेमेंट हो गए थे.
आगे कहा कि उन्होंने छह महीने मांगे थे. कोविड महामारी की वजह से कोई काम नहीं था और स्टूडियो बंद था. इस वजह से, वह अपने नियमित पेमेंट नहीं कर पा रहे थे'.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनकी मां भी वहां उपस्थित रहीं. मानसी ने आगे कहा, 'अपनी मां की तरफ से मैं यह बयान दे रही हूं और इसके पीछे का मकसद सिर्फ इतना है कि लोग मेरे पिता को लेकर अफवाह न फैलाएं, बल्कि जो सच्चाई है उसे उजागर करें.'
ये भी देखें: Nitin Desai Suicide Case: डायरेक्टर की वाइफ ने FIR कराई दर्ज, लोन कंपनी समेत 5 लोगों पर लगाए ये आरोप