Nithin Gopi Died: महज 39 साल में कन्नड़ इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले एक्टर नितिन गोपी (Nithin Gopi) का शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. एक्टर की बेंगलुरू स्थित घर में तबीयत खराब हुई तो आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन को जब हार्ट अटैक आया तो वह अपने घर पर ही थे. नितिन गोपी का घर बेंगलुरू के इत्तमादु में है. अचानक उनके सीने में दर्द उठा और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जैसे अस्पताल पहंचे दम तोड़ दिया.
टीवी में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी वह बढ़िया काम कर रहे हैं. उन्हें इंडस्ट्री में फेम 'हैलो डैडी' से मिला। इस फिल्म में उन्होंने डॉ विष्णुवर्धन के साथ एक बांसुरी बजाने वाले की भूमिका निभाई थी. नितिन ने इसके अलावा 'केरला केसरी', 'मुथिनंथा हेंदती', 'निशब्द' और 'चिरबंधव्या' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके.
ये भी देखें: Shehnaaz Gill को डॉक्टर की सलाह की वजह से खाना पड़ा नॉनवेज, कहा - मुझे इसके पछतावा है