एक्ट्रेस से राजनेता बनी दिव्या स्पंदना (Divya Spandana) की निधन की खबरों को तमिलनाडु कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर रुमर्स फैले हुए थे कि कन्नड़ एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
तमिलनाडु कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा कि, 'हमारी प्रिय पूर्व सोशल मीडिया चेयरपर्सन दिव्या स्पंदना बिल्कुल ठीक हैं. अफवाहें और कुछ टीवी चैनल की खबरें 100% गलत हैं.'
दिव्या स्पंदना, जिन्हें उनके स्टेज नाम राम्या के नाम से भी जाना जाता है, ने राजनीति में अपना करियर बनाने के लिए 10 साल पहले फिल्में छोड़ दीं. वह कांग्रेस में शामिल हो गईं और पिछले एक दशक से पार्टी की सेवा कर रही हैं.
लोकसभा की पूर्व सदस्य और कन्नड़ एक्ट्रेस ने हाल ही में सुसाइडल थॉट्स से जूझने के बारे में खुलकर बात की थी और खुलासा किया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें इमोशनली सपोर्ट दिया था. 29 नवंबर, 1982 को जन्मी दिव्या स्पंदना को ऑनस्क्रीन राम्या के नाम से पहचाना जाता है. उन्होंने कर्नाटक में मांड्या का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा में संसद सदस्य का सम्मानित पद संभाला. उन्हें साउथ फिल्मफेयर पुरस्कार, एक उदय पुरस्कार और एक कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी देखिए: 'Jawan': क्या Shah Rukh Khan की फिल्म करेगी 100 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन? देखिए चौंकाने वाले आंकड़े