‘मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) इन दिनों लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में दोनों की कुछ क्यूट तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. किम अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड लिएंडर पेस के साथ द डिज्नी मैजिक किंगडम पार्क (The Disney Magic Kingdom Park) में मस्ती करती नजर आ रही हैं.
इन दोनों के वेकेशन की तस्वीरे और वीडियो को खुद किम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीरों में दोनों हाथों में हाथ डालें फोटो क्लिक कराते और एक आइसक्रीम को साथ में खाते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रहे हैं. किम ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ‘डिजनी डे @leanderpaes।‘ इसके साथ उन्होंने इमोजी भी पोस्ट किया.
ये भी देखें :Shah Rukh Khan पैन इंडिया ड्रामा का होंगे हिस्सा ?, साउथ के इस डायरेक्टर के साथ करेंगे काम!
किम और पेस के रोमांस में डूबी ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है. इन दोनों की तस्वीरें सबसे पहले अगस्त 2021 में वायरल हुई थी. जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं. ये कपल अक्सर क्रिसमस और दिवाली जैसे त्योहारों पर भी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.