आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' (Laal Singh Chaddha) का नया सॉन्ग 'तूर कल्लैया' आउट हो गया है. ये गाना ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है.
इस गाने के लिरिसिस्ट अमिताभ भट्टाचार्य हैं. प्रीतम द्वारा दिए गए म्यूजिक ने इस गाने में और चार चांद लगा दिए है. इस गानें को अरिजीत सिंह, शादाब और अल्तमश ने गाया है.
ये गाना फिल्म का चौथा गाना है. इससे पहले फिल्म के तीन गाने 'कहानी', 'मैं की करां' और 'फिर ना ऐसी रात आएगी' रिलीज हो चुके हैं. ये गानें फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम ने गाने को कई अलग-अलग जगहों पर शूट किया. ये फिल्म ऑस्कर जीतने वाली हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल रीमेक है.
आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं. अद्वैत चंदन निर्देशित ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी.