शाहरुख खान (ShahRukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) अपने पहले गाने 'बेशरम रंग' को लेकर विवादों में घिरी है. वहीं तमाम विरोधों के बीच फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक नया गाना 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) रिलीज कर दिया है.
इस गाने में दीपिका और शाहरुख की सिजलिंग केमिस्ट्री और उनके शानदार डांस मूव्स निश्चित रूप से आपको प्रभावित करेंगे. गाने को सुकृति और अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. विशाल-शेखर ने म्यूजिक डॉयरेक्ट किया है और गीत कुमार ने इस गाने लिखा हैं. 'झूमे जो पठान' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है.
इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा, "तुमने मोहब्बत करनी है..हमे मोहब्बत की है..इस दिल के अलावा किसी से भी, ना हमने इजाजत ली है!!! झूमो !! 'झूमे जो पठान' गाना अभी रिलीज़ हुआ है. YRF के 50 साल के साथ 'पठान' का जश्न 25 जनवरी 2023 को अपने पास एक बड़ी स्क्रीन पर मनाएं."
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम भी हैं. यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Chetan Bhagat ने किया 'Nach Baliye 7' को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- रियलिटी टीवी शो उतने रियल नहीं