'डांस दीवाने जूनियर्स' (Dance Deewane Juniors) के सेट पर तीनों जज, नीतू कपूर (Neetu Kapoor), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और मर्जी पेस्टनजी (Marzi Pestonji) अपनी मस्ती धमाल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. हाल ही में चैनल ने शो का नया प्रोमो जारी किया, जिसमें नीतू कपूर दिवंगत पति ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म 'बोल राधा बोल' के गाने 'तू तू तू तू तारा' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
प्रोमो वीडियो में मास्टर मर्जी भी नीतू कपूर के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं शो की तीसरी जज यानी नोरा फतेही वीडियोग्राफर बनी दिख रही हैं. दरसल, दिग्गज ऐक्ट्रेस ने बताया कि 'तू तू तू तू तारा' उस समय बहुत बड़ा हिट सॉन्ग था और उसी पर पार्टियों में डांस किए जाते थे. ये सुनकर मर्ज़ी उन्हें उन पलों को फिर से जीने के लिए कहते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीतू कपूर जल्द ही वरुण धवन और कियारा अडवाणी स्टारर फिल्म फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का पहला गाना द पंजाबन रिलीज किया गया था. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 2 के बाद Kartik Aaryan की फीस हो गई दोगुनी, अब एक फिल्म के लिए चार्र्ज करेंगे इतने करोड़