डायरेक्टर नीरज पांडे (Neeraj Pandey) न दिनों अपनी वेब सीरीज 'फ्रीलांसर- द कंक्लूजन' (The Freelancer) से चर्चा में है.अब हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर अपनी राय रखी है.
नीरज का कहना है कि दर्शकों को प्रभावित करने के इरादे से कोई केवल बड़े कैनवास वाले प्रोजेक्ट नहीं बना सकता.किसी भी फिल्म की कहानी का प्रासंगिक यानी रिलिवेंट होना महत्वपूर्ण होता है. कहानी बुनियादी स्तर पर क्लिक होनी चाहिए. केवल एक्शन से ही काम नहीं चलता, इसमें कुछ तो होना चाहिए.
'द फ्रीलांसर द कन्क्लूजन' के निर्माता और लेखक नीरज पांडे हैं, जबकि सीरीज का निर्देशन भाव धूलिया ने किया है. इससे पहले वे 'खाकी: द बिहार चैप्टर' बना चुके हैं. इस आगामी शो में मोहित रैना, कश्मीरा परदेशी और अनुपम खेर जैसे कलाकार है.
बता दें कि नीरज ने अपने करियर की शुरुआत 'ए वेडनसडे' से की थी. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इसके बाद उन्होंने 'बेबी', 'स्पेशल 26' और 'एमएस धोनी' जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया. ओटीटी पर उनकी जासूसी एक्शन थ्रिलर स्पेशल 'ऑप्स' को खूब पसंद किया गया था.
ये भी देखें : Hania Aamir ने गुनगुनाया Shah Rukh Khan का गाना ओम शांति ओम, पाकिस्तानी एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल