अक्सर अपना बेबाक अंदाज पेश करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हाल ही में पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'चार दशक के करियर के बाद अब जाकर उन्हें ऐसा मुकाम मिला है जहां अब उन्हें लोग एक एक्सेलेंट एक्टर मानते हैं. नीना ने इस फिल्म 'साथ-साथ' (Sath-Sath) में नजर आई कॉमेडियन भूमिका के बारें में बात की.
एक्ट्रेस ने कहा, 'एक इच्छा और सपना था … जैसे 'साथ-साथ' में मेरी एक छोटी सी हास्य भूमिका थी, मुझे लगता है कि मैंने इतना अच्छा काम किया है कि लोग अब मेरे घर के बाहर कतार लगाएंगे. लेकिन यह एक अलग व्यवसाय है. आप किसी फिल्म में एक छोटा सा कॉमेडी पार्ट करके हीरोइन बनने की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि छोटे हिस्से के लिए आप पर थप्पा लगा है. हम एक अच्छा हिस्सा पाने के लिए तरसेंगे और मुझे वह कभी नहीं मिला.'
अपने प्रोजेक्ट्स और 'मार्केट वैल्यू' के बारे में बात करते हुए, नीना ने यह भी कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, मैं अपने पूरे करियर में यही चाहती थी. आपको उस ब्रेक की जरूरत है जहां आपकी फिल्म, जिसमें आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है, बन जाए या एक हिट बन जाए. फिल्मों में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ, यह टीवी पर हुआ. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब 'बधाई हो' जिसमें मेरी ठोस भूमिका थी वो सफल हो गई और चीजें बदल गईं. फिर अचानक मैं एक बहुत अच्छी एक्टर बन गई. मेरा मार्किट वैल्यू बढ़ गया, यह है एक बिजनेस... अगर आपकी मार्केट वैल्यू अच्छी है तो आपको लीड रोल मिलेंगे.'
बता दें, नीना फिल्म 'साथ-साथ' में नीना के अलावा, इसमें फारूक शेख, दीप्ति नवल, सतीश शाह, राकेश बेदी, एके हंगल और इफ्तिखार जैसे कलाकार नजर आए थे.
ये भी देखें : Karan Johar ने Kiara- Sidharth की शादी की तस्वीरें शेयर की, Shahid Kapoor और Mira Rajput दिखे पोज देते